![दाहोद में भारी बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव](https://dahodlive.com/wp-content/uploads/2019/09/WhatsApp-Image-2019-09-13-at-5.57.21-PM-770x377.jpeg)
दाहोद दि.12
मोसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने के अलर्ट जारी किया गया था हालांकि पूरे दिन मौसम साफ़ रहा था किंतु रात होते-होते धीरे धीरे बरसात की बूंदा बूंदी चालू हो गए थी तत्पश्चात प्रातः शुरू हुई झमाझम बारिश ने मात्र 2 घंटों में शहर में 100 मिलीमीटर बारिश से शहर के गोविंद नगर स्टेशन रोड मंडाव रोड परेल लक्ष्मी पार्क जैसे इलाकों में जलभराव हो गया था शहर के निचले इलाकों में पानी के जलभराव से घरों में पानी भर गये थे तथा भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया था आर टीओ ऑफिस में बरसाती पानी घुस जाने से जलभराव हो गया था सुबह से चालू हुई बारिश के कारण शहर की कई प्राइमरी स्कूलों में स्कुल मैनेजमेंट द्वारा आज छुट्टी कर दी गई थी