Friday, 11/10/2024
Dark Mode

दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर की विजय यात्रा

दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर की विजय यात्रा

 

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर की विजय यात्रा निकाली गई। पूरे ज़िले में घूमने वाली यह यात्रा लिमखेड़ा, बारिया, गरबाडा होते हुए आज लिमड़ी, झालोद पहोंची, जहाँ लोंगो ने गर्मजोशी के साथ फूल हार, फटाकों सहित स्वागत किया। इस अवसर पर एक बाइक रेली भी निकाली गई, जगह जगह नव निर्वाचित सांसद का स्वागत अभिवादन हुआ।

error: Content is protected !!