लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर की विजय यात्रा निकाली गई। पूरे ज़िले में घूमने वाली यह यात्रा लिमखेड़ा, बारिया, गरबाडा होते हुए आज लिमड़ी, झालोद पहोंची, जहाँ लोंगो ने गर्मजोशी के साथ फूल हार, फटाकों सहित स्वागत किया। इस अवसर पर एक बाइक रेली भी निकाली गई, जगह जगह नव निर्वाचित सांसद का स्वागत अभिवादन हुआ।