भारतीय जनता पार्टी द्वारा दाहोद शहर के मुख्य मार्गो पर बाइक रैली का हुआ आयोजन
21 अप्रैल दाहोद लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पर दाहोद शहर भाजपा द्वारा एक बड़ी बाइक रैली का आयोजन किया गया.
यह बाइक रैली गोविंद नगर प्रसंग पार्टी प्लॉट से शुरु होकर, ठक्कर बापा चौकड़ी, चाकलिया रोड, गोदी रोड, रेलवे ओवर ब्रिज, स्वामी विवेकानंद चौक, भगिनी समाज से होती हुई गोधरा रोड से देसाई वार्ड होकर एमजी रोड,दौलत गंज बाजार, बाहरपुरा, पड़ाव, नेताजी बाजार होकर नगरपालिका चौक में समाप्त हुई।
