भोपाल से घर छोडकर निकले लड़के कि दाहोद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा घर वापसी
अवंतिका एक्सप्रेस के दाहोद स्टेशन आगमन पर समय 21:18 बजे एक घर से निकला हुआ लड़का नाम हर्षित शर्मा पुत्र मनोज शर्मा उम्र 14 वर्ष निवासी 02/02 अब्बास नगर के पास शहीद भगत सिंह नगर एयरोसिटी भोपाल को ऑन ड्यूटी टी .सी . दाहोद श्री कृष्णानंद द्वारा आरपीएफ पोस्ट दाहोद स्टेशन पर लाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु ऑन ड्यूटी कांस्टेबल परमजीत मलिक को सुपुर्द किया जिसे आरपीएफ पोस्ट पर अच्छे से रखा गया बाद आज दिनांक 13/09/19 को IPF/DHD श्री गौरी शंकर गौतम व SIPF जेपी सिंह द्वारा रूबरू पंचान पूछताछ करने पर उक्त लड़के ने अपने स्कूल की टीचर द्वारा डांटने की वजह से ट्यूशन जाते समय चुपचाप घर से निकलना बताया तथा उक्त लड़के से उसके पिताजी का मोबाइल नंबर लेकर बात की तो पता चला कि उक्त लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना गांधीनगर भोपाल मध्य प्रदेश में एफ आई आर नंबर 0294 दिनांक 12:09:19 समय 10:04 बजे धरा 363 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज कराई गई है ।
पश्चात पुलिस थाना गांधीनगर भोपाल के प्रभारी अधिकारी तरुण सिंह भाटी से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने उक्त एफ आई आर का दर्ज होना बताया तथा इस लड़के को उसके परिवार जनों को सुपुर्द कर देने के लिए सहमति जताई है ।
आज सुबह समय लगभग 8:30 बजे उसके बड़े मामा डॉक्टर अशोक दुबे जी के दाहोद स्टेशन आकर उपस्थित होने पर उक्त लड़के की सहमति व इच्छा अनुसार अपने मामा के साथ घर जाने हेतु सुपुर्दगी पंचनामा के तहत अन्य आवश्यक कार्यवाही पश्चात सुपुर्द किया।