By Opera news……
नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को बड़ी राहत दी है, इंडियन रेलवे आज से ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू करेगा, मंगलवार से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी और इन ट्रेनों के लिए आज शाम 4 बजे ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी, बुकिंग अभी सिर्फ आईआरसीटीसी से ही होगी, रविवार को ही रेलवे ने घोषणा करते हुए बताया था कि 12 मई, 2020 से कुछ प्रमुख शहरों में यात्री रेलगाड़ियों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा, हालांकि इस बीच भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए यात्रा के इच्छुक लोगों के लिए कुछ नियम तय किए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
इन शहरों के लिए आज से करें टिकट बुकिंग
12 मई से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
नई दिल्ली से अगरतला
नई दिल्ली से हावड़ा
नई दिल्ली से पटना
नई दिल्ली से बिलासपुर
नई दिल्ली से रांची
नई दिल्ली से भुवनेश्वर
नई दिल्ली से सिकंदराबाद
नई दिल्ली से बेंगलुरु
नई दिल्ली से चेन्नई
नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
नई दिल्ली से मडगांव
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
नई दिल्ली से अहमदाबाद
नई दिल्ली से जम्मूतवी
किसी भी ट्रेन की बुकिंग रेलवे काउंटर से नहीं होगी
जारी हुआ शेड्यूल, बंद रहेंगे रेल काउंटर
किसी भी ट्रेन की बुकिंग रेलवे काउंटर से नहीं होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हड़बड़ाहट में यात्रा का फैसला न लें, आईआरसीटीवी की वेबसाइट या इसके ऐप के जरिए कंफर्म टिकट होने पर ही रेलवे स्टेशन पहुंचे, उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की अनुमति होगी, जिनका टिकट कंफर्म है। इस दौरान यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते समय जांच से गुजरना होगा। यात्रियों से सामान्य किराया ही वसूला जाएगा।