Thursday, 31/10/2024
Dark Mode

लगातार तीसरे साल दाहोदमें रामनवमी के अवसर पर रामयात्रा का हुआ भव्य आयोजन

लगातार तीसरे साल दाहोदमें रामनवमी के अवसर पर  रामयात्रा का हुआ भव्य आयोजन

 

लगातार तीसरे साल दाहोद में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर रामयात्रा का हुआ भव्य आयोजन, धूमधाम से निकली रामयात्रा ।
रामयात्रा समिति और संस्कार सोशल ग्रुप के द्वारा रामयात्रा का आयोजन किया गया. ठक्कर फलियाके राजराजेश्वर मंदिर से प्रभु श्री राम की भव्य आरती के
साथ प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ !
रामयात्रा में रथ पर विराजमान प्रभु श्रीराम, डीजे, घोड़ा और सैकड़ों लोग केसरिया ध्वज लेकर जयश्री राम का जयघोष करते हुए चल रहे थे !
इस रामयात्रा में आसपास के संत महात्माओ की उपस्थित रही और आम जनता को, उनका आशीर्वाद मिला !
यात्रा के मार्ग को भगवे झण्डे, झण्डियों तथा स्वागत द्वारों से सजाया गया था।
यात्रा में रामायण के प्रसंगोंकी विविध चलित झांकियो का आयोजन किया गया था !
झांकियों के उपरांत कराटे चैंपियन और उनकी टीम द्वारा विशेष करतब दिखाए गए !
रामयात्रा मैं प्रभु श्रीराम की भव्य सजावट युक्त रथ की चहुओर प्रशंसा हो रही थी,
तथा  इस बार शोभायात्रा में विशेष आकर्षण में बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा भगवान महाकाल की भस्म आरती की लाइव झांकी की प्रस्तुति मुख्य थी।
नगर वासियों ने अपने आराध्यदेव की जयकारे के साथ अगवानी की।
दाहोद नगर तथा आसपास से आये अपार जनसमूह ने भगवान श्री राम के दर्शन, पूजन, स्वागत कीया !
यह भव्य रामयात्रा काजगह-जगह सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और अन्य मंडलों, के द्वारा भव्य स्वागत हुआ और रामयात्रा में सम्मिलित राम भक्तों के लिए ठंडे पानी, शरबत आदि ठंडे पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई, तथा यात्रा के अंतिम पड़ाव में सभी राम भक्तों के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई थी।
प्रभु श्रीराम की भव्य रामयात्रा ठक्कर फलिया के राजराजेश्वर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई । इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसबल को भी यात्रा के साथ लगाया गया था। इस दौरान पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

error: Content is protected !!