लोकसभा चुनाव 2019 में आज गुजरात में मतदान हुआ है ।
दाहोद में दो बड़े दिग्गज नेता पहले सांसद रह चुके ऐसे दो नेताओं के बीच में टककर है दोनों ने सुबह सुबह अपना वोट किया।
दाहोद लोकसभा के भाजपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह भाभोर ने में सिंगड़ तालुका के दासा की प्राथमिक शाला में मतदान किया। दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवार बाबूभाई कटारा ने झालोद के मीठा चौक कन्या शाला में मतदान किया।
अभी तक समाचार मिल रहे तब तक शाम के 5:00 बजे तक दाहोद लोकसभा में करीब 62.40% मतदान हो चुका है।
पिछ्ले लोकसभा २०१४ के चुनावमे दाहोद लोकसभा का 63.85% मतदान हुआ था!
