दाहोद जिला कलेक्टर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस : पहली अक्टूबर से नॉन ज्यूडीशियल फिजिकल स्टैम्प का उपयोग बंद करने हेतु
गुजरात सरकार ने पहली अक्टूबर से नॉन ज्यूडीशियल फिजिकल स्टैम्प का उपयोग बंद कर फ्रैंकिंग स्टैम्प के उपयोग का निर्णय किया है। इस विषय में दाहोद जिला कलेक्टर ने ने बताया कि आम जनता को नॉन् ज्यूडीशियल फिजिकल स्टैम्प प्राप्त करने में हो रही परेशानी के निवारण के लिए राज्य सरकार द्वारा यह फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने लाइसेंस धारी स्टैम्प वेंडर, चार्टर्ड एकाउन्ट कम्पनी सेक्रेटरी, कॉमन सर्विस सेंटर और नोटरी कार्यालयों में ई- स्टैम्प की सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय किया है।